जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक उपायुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में आयोजित
गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध करवाने व उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण करने के दिए निर्देश
विनोद ठाकुर Tribaltodaytv
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय लक्षित वितरण प्रणाली व जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई और विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान गत बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई और कृत कार्यवाही से उपायुक्त व समिति के सदस्यों को अवगत करवाया गया।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित रखें और जिस परिवार के पांच या पांच से अधिक सदस्य हैं उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कारगर निष्पादन के लिए खण्ड स्तरीय सतर्कता समितियों के गठन पर बल दिया ताकि उपेक्षित वर्गों को लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूह व चांगों के गोदामों को दुरुस्त करें ताकि क्षेत्र के लोगों को आपदा के समय खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके तथा परिवहन व भाड़ा पर व्यय की जा रही राशि में कटौती हो जिससे निगम की आय में इज़ाफा हो सके।
डॉ अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उचित मूल्य को दुकानों में उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा अनियमित्ताओं करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा जिन नई उचित मूल्य की दुकानों के खोलने के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं, उन्हें पुनः प्रकाशित किया जाए ताकि जनजातीय जिला किन्नौर के वंचित वर्गों को सर्वस्पर्शी खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य निरीक्षकों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने को कहा तथा जिला शिकायत निवारण तंत्र व सोशल ऑडिट के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया ताकि जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कार्यप्रणाली में सुधार हो सके।
उपायुक्त ने राशन कार्ड के ई-केवाईसी कार्य पर विस्तृत चर्चा की तथा जिला में पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति एवं भंडारण पर जानकारी प्राप्त की।
बैठक में भावानगर क्षेत्र में एल.पी.जी गैस आपूर्ति तथा पूह उपमंडल में यंगथंग व नाको में निर्मित किए जा रहे एल.पी.जी गोदाम का ब्यौरा मांगा तथा इन कार्यों को समयबद्ध सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि जिला में मॉनसून व हिमपात के दौरान सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने पर दुर्गम क्षेत्रों में आवश्यक भंडारण उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर अतिरिक जिला दंडाधिकारी पूह रविन्द्र सिंह ठाकुर, कार्यकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त मामले धनवीर ठाकुर, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं राजेश ठाकुर व जिला प्रबंधक राज्य सहकारी बैंक मदन चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।