Bharmour

मणिमहेश यात्रा: विशेष बजट व मई माह तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने की मांग

Spread the love

विनोद ठाकुर Tribaltodaytv

देश की बडी धार्मिक यात्रा मणिमहेश में व्यवस्थाओं को स्थापित करने के लिए अलग से विशेष बजट का प्रावधान करने का मामला प्रमुखता के साथ उठा है। साथ ही यात्रा को लेकर तमाम व्यवस्थाएं मई माह तक मुकम्मल करने का सुझाव भी दिया गया है। मेरा गांव मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष मेद सिंह की अगुवाई में मंगलवार को एडीएम भरमौर से मिले प्रतिनिधिमंडल ने इन मुददों के साथ अन्य कई समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा है और इनके समाधान हेतू कदम उठाने की मांग की है। इसके अलावा मेद सिंह ने यात्रा में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य केंद्रों को स्थापित करने की भी प्रशासन के समक्ष पैरवी की है। बहरहाल एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने संस्था को आश्वस्त किया है कि प्रशासन की तरफ से यात्रा को सुगम बनाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
मेरा गांव मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष मेद सिंह की अगुवाई में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा से मुलाकात की ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मेद सिंह ने कहा है कि मणिमहेश एक बडी धार्मिक यात्रा है, बावजूद इसके यहां पर की गई व्यवस्थाएं अप्रर्याप्त है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की आवाजाही के रास्ते की हालत बेहद खराब है और दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। संस्था अध्यक्ष ने यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था को भी ना के बराबर बताया है। संस्था का कहना है कि यात्रा मार्ग पर श्रद्वालुओं के लिए रूकने और विश्राम करने के उचित पडावों की समस्या भी पेश आती है। उन्होंने कहा कि पशुओं और यात्रियों को एक ही संकरे रास्ते का इस्तेमाल असुरक्षित है। वहीं यात्रियों के लिए सुगम रास्ता भी यहां पर नहीं है। संस्था ने बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था ना होने का मामला भी प्रशासन के समक्ष रखा है। मेद सिंह ने बताया कि प्रशासन के समक्ष मांग रखी गई है कि मणिमहेश यात्रा की महत्ता के अनुसार इसकी व्यवस्था की जाए और सामान ढोने वाले जानवरों के लिए अलग से रास्ते का निर्माण हो तथा श्रद्वालुओं की आवाजाही वाले रास्ते को सुगम और सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मणिमहेश यात्रा के लिए अलग से विशेष बजट बनाने और उचित योजना के साथ इसका क्रियान्वयन करने की मांग भी प्रमुखता के साथ रखी है। वहीं उन्होंने यात्रा से पूर्व मई माह तक ही सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने की भी मांग प्रशासन के समक्ष रखी है।