chambaHimachal Pradesh

भटियात में 62 वर्षीय जल शक्ति से रिटायर्ड महिला का शव नग्न अवस्था में मिला। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

Spread the love

ट्राइबल टुडे टीवी (भटियात)
चंबा के भटियात में एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है। तहसील मुख्यालय चुवाडी से सटी पंचायत कूडनु में इस महिला का नग्न अवस्था में शव कुडनू के प्राइमरी स्कूल कुठेड के प्रांगण में मिला है। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक महिला की पहचान 62 वार्षिक कमला देवी पत्नी मगर सिंह निवासी गांव कुठेड डाकघर चुवाडी तहसील भाटियात जिला चंबा के रूप में हुई है। मृतक महिला हाल में ही जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमन चौधरी के अगुवाई में पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है जो साक्ष्य जुटाने में जुटे हैं। पुलिस ने बताया है कि मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और और पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट बयान जारी किया जाएगा।
बता दें इस मामले को लेकर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव भी मौके पर पहुंचे और सारे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने इस घटना की गंभीरता हुआ हर पहलू से जांच करने के निर्देश विभाग को दिए हैं। इस घटना के बाद पूरी क्षेत्र के लोग अध्यक्ष में हैं