Himachal Pradesh

हिमाचल में पल-पल बदलता रहा वोटिंग का ट्रेंड

Spread the love

दोपहर 1:00 बजे तक 48.53 फीसदी, तो 5:00 बजे तक 66.56 प्रतिशत पहुंचा मतदान का ग्राफ

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे, — शिमला
हिमाचल में मतदान का ट्रेंड शनिवार को हर पल बदलता नजर आया। मतदान केंद्रों में शुरुआत भारी भीड़ के साथ हुई और शाम ढलने तक कतारें लगातार रहीं। दोपहर एक बजे तक मतदान में हिमाचल ने अन्य राज्यों को पछाड़ते हुए नया आयाम स्थापित कर दिया। प्रदेश में एक बजे तक 48.53 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। हालांकि एक से पांच बजे के बीच कड़ी धूप ने मतदाताओं वोट डालने पहुंचने के क्रम में थोड़ा खलल जरूर डाला, लेकिन पांच बजे के बाद एक बार फिर भीड़ केंद्रों के बाहर बढ़ गई। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में नौ बजे तक 14 फीसदी से ज्यादा वोटर मतदान कर चुके थे। आगामी दो घंटे में 17 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शुरुआती चार घंटे में 31.92 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है, जबकि दोपहर एक बजे तक रिकार्ड 48.63 फीसदी मतदान पहुंच गया।
सुबह ग्यारह से एक बजे के बीच 16.71 मतदान हुआ है। हालांकि दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच मतदान में भारी कमी देखने को मिली है। एक से तीन बजे के बीच में महज 9.71 फीसदी ही मतदान हुआ है। मतदान का यह प्रतिशत पूरे दिन में सबसे कम रहा। दोपहर तीन बजे तक 58.41 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें मंडी में सबसे ज्यादा 61.03 प्रतिशत, शिमला में 59.18 प्रतिशत, हमीरपुर में 57.72 प्रतिशत तो कांगड़ा में 55.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर को कम मतदान होने की बड़ी वजह प्रदेश के निचले हिस्से में बढ़ती गर्मी को बड़ा कारण माना जा रहा है। दोपहर में तीन से पांच बजे तक 8.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। शुरुआती छह घंटे में 48.63 फीसदी मतदान हुआ, जबकि आगामी चार घंटे में 17.86 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। शाम पांच बजे तक 66.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। प्रदेश में कुल मतदान का आंकड़ा इस बार 70 फीसदी के पार जाने की संभावना है।