IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया को 113 रन से हराया
संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे
पुणे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हराया दिया। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब कीवी टीम ने भारत के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। वहीं, भारत में 12 साल बाद अपने ही घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है। न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक मिचेल सेंटनर रहे जिन्होंने भारत की पहली पारी में सात और दूसरी पारी में छह विकेट चटका कर अपनी टीम को ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाई। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर सेंटनर भारतीयों के लिए काल बनकर उभरे। पहली पारी में सात विकेट चटका कर अपनी टीम को 103 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने वाले सेंटनर का खौफ भारतीयों पर सिर चढ़ कर बोला। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बना कर भारत को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत की पूरी टीम 245 रन बना कर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई थी।
न्यूज़ीलैंड के पांच विकेट चटकाने के बाद भारत पहले सत्र में एक विकेट के नुक़सान पर 81 रन बना चुका था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारत इस मैच में जीत दर्ज करने की ओर बढ़ सकता है। भारत को सिर्फ़ एक अच्छे सत्र की ज़रूरत थी लेकिन दूसरे सत्र में पूरा मैच न्यूज़ीलैंड के पक्ष में झुक गया। न्यूज़ीलैंड ने बेंगलुरु में जीत हासिल कर 36 वर्षों बाद टेस्ट में जीत हासिल की थी और अब पहली सीरीज़ जीत भी उनके नाम है। न्यूज़ीलैंड की इन दो जीत में केन विलियमसन भी टीम का हिस्सा नहीं थे, श्रीलंका में यह टीम हारकर आई थी। साउदी ने कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था लेकिन टॉम लेथम ने बढ़िया कप्तानी की।