chambaHimachal Pradesh

चम्बा के जुलाहकड़ी मे युवक ने की महिला सफाई कर्मी की पिटाई, अस्पताल में की भर्ती

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

चंबा। जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा उठाने गई महिला सफाई कर्मी के साथ एक युवक ने मारपीट की है। इस दौरान महिला को चोटें आईं हैं। इसके चलते उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
घायल सपना कुमारी पत्नी पवन कुमार निवासी गांव दरकेटी नगर परिषद के सफाई ठेकेदार के अधीन कार्य करती है। बुधवार को सुबह जब वह जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित कर रही थी तो किराये के कमरे में रह रहे एक युवक को लंबित कूड़ा शुल्क के बारे में बताया। इस पर युवक ने महिला कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया। इसको लेकर कर्मी ने भी युवक को जवाब दिया। लेकिन युवक ने आग बबूला होकर महिला से मारपीट की।
महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और महिला को छुड़वाया। इसके बाद महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। साथ ही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के साथ मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।