Himachal PradeshPolitics

पंचायत चुनाव में होगा कांग्रेस की नई टीम का पहला इम्तिहान

Spread the love

हिमाचल में अगले साल के अंत में होंगे पंचायतीराज चुनाव, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने हटा दी है हिमाचल की पुरानी टीम

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
हिमाचल में तार-तार किए जा चुके कांग्रेस संगठन को दोबारा पिरोने में जुटी प्रदेशाध्यक्ष भले ही इसे आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति करार दे रही हों, लेकिन कांग्रेस के संगठन का सबसे बड़ा इम्तिहान अगले साल होने वाले पंचायतीराज चुनाव में होगा। प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की सुगबुगाहट अगले साल की पहली तिमाही के बाद दिखनी शुरू हो जाएगी, जबकि साल के अंत तक चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी। मौसम के मिजाज को देखते हुए बर्फबारी प्रभावित और जनजातीय क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया अक्तूबर या नवंबर माह में शुरू हो जाएगी। दिसंबर के आखिर तक प्रदेश भर में पंचायत चुनाव आयोजित हो जाएंगे। अब बात कांग्रेस के संगठन की करें, तो हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने एक पत्र जारी कर समूचे प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। निष्क्रिय का टैग देकर जिन पदाधिकारियों को हटाया गया, अब उनकी जगह ऐसे युवाओं और पुराने नेताओं की टीम बनाने की तैयारी है, जो कांग्रेस को मजबूत करने में अपनी बड़ी भूमिका निभा सकें। इस कड़ी में हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को संगठन के तार नए सिरे से जोडऩे के निर्देश दिए हैं।
प्रतिभा सिंह कांग्रेस के पुराने और दिग्गज नेताओं से सलाह-मशविरा कर नई कार्यकारिणी गठित कने की बात कर रही हैं। इसके साथ ही नई कार्यकारिणी में ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर सरकार की पसंद के पदाधिकारी भी आ सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री सुक्खू से भी मीटिंग हो सकती है।