चुराह ग्राम सभा में दो ग्रामीणों ने पीट दिया प्रधान
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
चंबा। उपमंडल चुराह की एक पंचायत में ग्राम सभा में पहुंचकर दो ग्रामीणों की ओर से पंचायत प्रधान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटनाक्रम पंचायत सचिव और पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष हुआ। पंचायत सचिव समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने बीच बचाव करते हुए बड़ी मशक्कत के बाद पंचायत प्रधान को छुड़वाया। वहीं, प्रधान ने पुलिस थाना में पहुंचकर ग्राम सभा के दौरान मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दिया है।