BharmourHimachal Pradesh

होली हेलीपेड के पास सरेआम अवैध खनन, प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही पर सवाल

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

जनजातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली के हेलीपेड के पास सरेआम दिन दिहाड़े अवैध खनन हो रहा है और वन विभाग को इसकी कोई सूचना नहीं है खनन माफिया इतने बेखौफ है कि सरेआम यहां से मक किसी दूसरी ओर भेजा जा रहा और उन्हें प्रशासन खनन विभाग , वन विभाग का कोई खौफ नहीं है बता दें कि होली हैलीपेड के पास जीएमआर जल विद्युत परियोजना की मक डंपिंग साईट थी और उसी मलबे को किसी दूसरी ओर भेजा जा रहा है लोगों की माने तो उन्हे लगता है कि इस मक को जेएसडब्ल्यू जल विद्युत परियोजना में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन जब परियोजना प्रबंधकों से बात हुई तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि इस मक का इस्तेमाल जेएसडब्ल्यू जल विद्युत परियोजना में हो रहा है फिर सवाल यह उठता है कि यह मक आखिर जा कहां रहा है।उधर बड़ी बात यह है कि पिछले वर्ष ही सरकार ने यह घोषणा की थी कि होली हेलीपेड को विकसित कर इसे हेली पोर्ट बनाया जाएगा लेकिन जब जगह ही नहीं बचेगी तो हेलीपेड पोर्ट का निर्माण कैसे हो पाएगा ।होली चम्बा सड़क मार्ग के बगल में इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन किसी को इसकी कोई खबर नहीं है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी भरमौर प्रशासन द्वारा इस स्थान पर अवैध खनन को रोका गया था बावजूद इसके फिर यहां खनन शुरू कर दिया है।उधर इस मामले में जब जेएसडब्ल्यू जल विद्युत परियोजना के परियोजना निदेशक संजीव महाजन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी परियोजना का इससे कोई लेना देना नहीं है। वन परिक्षेत्र अधिकारी होली जगदीश ठाकुर से जब इस मामले में बात हुई तो उन्होंने कहा की उन्हे मामले की जानकारी नहीं है अब सूचना मिलने की बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उधर इस मामले में जब भरमौर के कार्यकारी एडीएम कुलवीर सिंह राणा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस स्थान पर पहले भी अवैध खनन को रोका गया था और अब जैसे ही इसकी सूचना उन्हे मिली है तो तहसीलदार होली, डीएफओ भरमौर और एसएचओ भरमौर को कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं।