Himachal Pradesh

कर्मचारी की मौत पर नूरपुर से पहुंची फोरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

चुराह क्षेत्र में नाले में मृत मिले पावर प्रोजेक्ट कंपनी के कर्मचारी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए नूरपुर से फोरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने मौके पर आकर छानबीन की और जरूरी साक्ष्य जुटाए। अब टीम इन साक्ष्यों के आधार आगामी रिपोर्ट तैयार करेगी और पुलिस को यह रिपोर्ट सौंपेगी। इसी के बाद कर्मचारी के मौत के कारणों का खुलासा होगा। टीम वीरवार देर रात चुराह पहुंच गई थी। सुबह के वक्त टीम घटनास्थल पहुंची। इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ शव के साथ कोई छेड़छाड़ न कर सकें।

इसके लिए पुलिस की ओर से चार जवानों की ड्यूटी लगाई थी। चारों जवानों ने प्रचंड ठंड में नाले में रहकर शव की सुरक्षा की। ताकि कोई वन्य जीव भी शव को नुकसान न पहुंचा सकें। मृतक कर्मू पुत्र दिलो निवासी डडियूंड, चुराह में पावर प्राजेक्ट की कंपनी में कायर्रत था। 25 नवंबर से वह लापता चल रहा था। वीरवार को प्रोजेक्ट की ओर जाने वाले रास्ते से करीब 20 फीट नीचे नाले में उसका शव बरामद हुआ। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी की। साथ ही फोरेंसिक टीम को मौत के कारणों की जांच के लिए बुलाया। शुक्रवार को टीम ने मौके पर पहुंची जरूरी साक्ष्य जुटाए और टीम वापिस चली गई।

तीसा थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव पुलिस ने कब्जे में लेकर चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।