chambaHimachal Pradesh

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में डॉ अंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित, 

Spread the love

बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि – उपायुक्त 

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर  की 69 वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर अंबेडकर मिशन सोसाइटी चंबा  द्वारा उपायुक्त मुकेश रेसवाल की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में आयोजित इस कार्यक्रम में अंबेडकर मिशन सोसाइटी से जुड़े वर्तमान व पूर्व पदाधिकारीयों व सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न मोहलों के लोगों ने भाग लिया और बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने  कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल भारत के संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि एक महान समाज सुधारक, विद्वान, और समतामूलक समाज के प्रणेता भी थे। उन्होंने न केवल अस्पृश्यता  के खिलाफ एक लंबा संघर्ष किया। बल्कि महिलाओं तथा मजदूरों को अधिकार दिलवाने में उनका सर्वाधिक योगदान है। उपायुक्त ने कहा आज भी समानता व शिक्षा की दृष्टि से बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलना और उनके विचारों को आगे बढ़ाना  ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  

इस अवसर पर नगर परिषद पार्षद मेघना, अंबेडकर मिशन सोसाइटी चंबा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर व पूर्व अध्यक्ष शिवकरण चंद्रा, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद जितेंद्र सूर्य, अधिवक्ता जय सिंह, पूर्व अध्यक्ष गुरु रविदास सभा जितेश्वर सूर्य तथा मनोहर लाल हितेषी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।