Himachal Pradesh

कल आएगी कालेजों की टेंटेटिव रैंकिंग, उच्च शिक्षा निदेशालय वेबसाइट पर अपलोड करेगा

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

प्रदेश के कालेजों को अब रैंकिंग के आधार पर ही ग्रांट मिलेगी। उच्च शिक्षा निदेशालय सात दिसंबर को कॉलेज की टेंटेटिव रैंकिंग वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। इसी आधार पर ये तय होगा कि कालेजों ने जो खुद को जो रैंक दिया है वह संतोषजनक है या नहीं। 15 दिन में उच्च शिक्षा निदेशालय संबंधित कालेज से रैंकिंग को लेकर सुझाव और आपत्तियां मांगेगा। उसके बाद फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
हरीश शर्मा ज्वाइंट डायरेक्टर, उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि सात दिसंबर को कालेज रैंकिंग की टेंटेटिव लिस्ट जारी की जाएगी। 15 दिन इसमें आपत्तियां दायर करने को मिलेंगे। उसके बाद टीम कालेजों का विजिट भी करेगी।