chambaHimachal Pradesh

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का प्रवास कार्यक्रम जारी

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे चम्बा,

विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 12 से 14 दिसंबर तक चंबा प्रभास पर रहेंगे।

11 दिसंबर को सायं 8 बजे वे सिहुंता पहुंचेंगे।

12 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

13 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष विश्रामगृह लोक निर्माण  चुवाड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को कुलदीप सिंह पठानिया एसएसआरबी नर्सिंग संस्थान काकीरा के 12वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और नर्सिंग संस्थान के नए शैक्षणिक ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे।

इसी तरह 15 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष ग्राम पंचायत थेड़ के गांव गटला (नूरपुर) कांगड़ा में 11:30 बजे चिल्ड्रन मेमोरियल मीनार की आधारशिला रखेंगे।

16 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष 12:30 बजे सिहुंता से तपोवन(धर्मशाला)के लिए रवाना होंगे