Himachal Pradesh

हिमाचल की हेरिटेज मार्केट बनेगा ग्रामीण भंडार, एमसी धर्मशाला ने तैयार की कायाकल्प की योजना

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

एमसी धर्मशाला ने तैयार की कायाकल्प की योजना; 18 साल बाद प्रक्रिया शुरू, दाड़ी में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी
18 साल बाद अब धर्मशाला के दाड़ी में स्थित ग्रामीण हिमाचल भंडार हिमाचल की हेरिटेज मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत लाखों रुपए के भवन का कायाकल्प करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू करके जिर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा। इससे पर्यटक स्थल धर्मशाला के दाड़ी में हेरिटेज मार्केेट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकेगी। इसमें हिमाचल के पारंपरिक उत्पाद, हस्तशिल्प, स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार उत्पाद, सांस्कृतिक पहनावे हिमाचली शॉल, टोपी, गद्दी पहनावे व कांगड़ा संस्कृति को बिक्री व प्रदर्शित भी किया जाएगा। गौर हो कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप की ओर से ग्रामीण हिमाचल भंडार दाड़ी धर्मशाला को लेकर लगातार समाचार पत्र में मुद्दे प्रकाशित किए हैं। अब इस पर म्युनिसिपल कारपोरेशन व स्मार्ट सिटी धर्मशाला की ओर से कार्रवाई की गई है। इसके चलते करोड़ों रुपए के भवन सहित जमीन-स्थान का सही प्रयोग हो पाएगा।
इसके साथ ही पर्यटन राजधानी कांगड़ा के धर्मशाला-मकलोडगंज, नड्डी, खनियारा-खड़ौता सहित पालमपुर में पहुंचने वाले लोगों के लिए हिमाचल का धरोहर बाजार भी खरीददारी के लिए मिल पाएगा। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र दाड़ी बाइपास में दिव्यांग सदन के ठीक सामने वर्ष 2006 में ग्रामीण विकास अभिकरण कांगड़ा की ओर से ग्रामीण हिमाचल भंडार गबली दाड़ी में बनाया गया था।