International

USA: ट्रंप पर हमले की सटीक भविष्यवाणी करने वाले पादरी ने अब दी प्रलय की चेतावनी, दावा किया- हजारों लोग मरेंगे

Spread the love

बिग्स ने कहा कि यह इतना खतरनाक होगा कि इसमें 1800 लोग मारे जाएंगे। सभी घर तबाह हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भूकंप इतना बड़ा होगा कि इसके असर से मिसिसिपी नदी दूसरी दिशा में बहने लगेगी। 
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सटीक भविष्यवाणी करने वाले पादरी ने अब एक और भविष्यवाणी की है और प्रलय की चेतावनी दी है। ओकलाहोमा के पादरी और स्वयंभू भविष्यवक्ता बैंडन डेल बिग्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की एकदम सही भविष्यवाणी की थी। अब उस पादरी ने कहा है कि अमेरिका में 10 रिक्टर स्केल का तूफान आएगा और उसमें हजारों लोग मारे जाएंगे। 
पादरी ने क्या की है भविष्यवाणी
बिग्स ने कहा कि भगवान ने उन्हें ऐसा अहसास कराया है कि अमेरिका में 10 तीव्रता वाला भूकंप आने वाला है, जिससे पूरे अमेरिका में हजारों लोगों की मौत हो सकती है। बिग्स ने दावा किया कि भूकंप से मिसौरी, अर्कांसस, टेनेसी, केंटकी और इलिनोइस तक फैला न्यू मैड्रिड फॉल्ट लाइन का पूरा इलाका प्रभावित होगा। बिग्स ने कहा कि यह इतना खतरनाक होगा कि इसमें 1800 लोग मारे जाएंगे। सभी घर तबाह हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भूकंप इतना बड़ा होगा कि इसके असर से मिसिसिपी नदी दूसरी दिशा में बहने लगेगी। 
ट्रंप पर हमले की सटीक टिप्पणी की थी
बिग्स ने 14 मार्च 2024 को यूट्यूब पर पोस्ट एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की भविष्यवाणी की थी और दावा किया था कि ट्रंप को निशाना बनाकर गोली चलाई जाएगी, जो उनके कान को छूकर निकलेगी