Himachal PradeshSolan

सोलन में ईपीएफ खाते में 70 लाख रुपए का गबन

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

पुलिस ने कंपनी के खिलाफ शुरू की छानबीन
पुलिस थाना सदर सोलन के अंतर्गत यूएचएफ नौणी में आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मियों के ईपीएफ खाते में आउटसोर्स कंपनी द्वारा करीब 70 लाख रुपए का गबन किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यूएचएफ नौणी के निदेशक अनुसंधान संजीव चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2014 के दौरान विश्वविद्यालय ने आउटसोर्स की आपूर्ति का अनुबंध मेसर्स रेनबो एंटरप्राइजेज, हेमंत लॉज, मशोबरा-2 किया था। समझौते के अनुसार आउटसोर्स फर्म को ईपीएफओ के पास ईपीएफ की सत्यापित चालान की प्रतियां जमा करनी थीं।
विवि द्वारा समय-समय पर मेसर्स रेनबो एंटरप्राइजेज को सभी आउटसोर्स श्रमिकों के ईपीएफ का भुगतान किया गया। यहां तक कि फर्म द्वारा डुप्लीकेट यूएएन नंबर भी आबंटित कर दिए है। आउटसोर्स श्रमिकों का ईपीएफ जमा न करने के कारण फर्म के खिलाफ अब तक कुल देनदारी लगभग 70 लाख रुपए बनती है और कंपनी द्वारा ईपीएफ के पैसे का गबन किया गया है। एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि की।