Himachal PradeshKullu

हिमाचल में अब तीन विंटर कार्निवाल, मनाली के साथ अब इन शहरों में भी होगा आयोजन

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

मनाली के साथ शिमला-धर्मशाला में भी होगा आयोजन, मनाली में आईस स्केटिंग रिंक भी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि आर्ट एंड कल्चर विभाग के साथ मीटिंग करने के बाद हमने यह फैसला लिया कि इस साल के बाद अब हर साल मनाली में विंटर कार्निवल 20 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक मनाया जाएगा। मनाली की तर्ज पर अब प्रदेश में दो और जगह पर विंटर कार्निवाल आयोजित किए जाएंगे। इनमें से 24 दिसंबर से दो जनवरी तक शिमला और इसी तिथि में धर्मशाला में विंटर कार्निवाल का आयोजन अब हर साल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विंटर कार्निवाल सहित अन्य फेस्टिवल में किसी भी तरीके का डेडीकेटिड बजट नहीं होता है दिया जाता है, बल्कि स्वयं से ही इसका खर्चा वहां किया जा रहा है। भविष्य में सरकार इसके बजट के प्रावधान को लेकर भी बड़े बदलाव करने जा रही है। मनाली पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश में एशियाई डिवेलपमेंट बैंक के माध्यम से 2400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर काम की शुरुआत मनाली के विंटर कार्निवाल से होने जा रही। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के तहत मनाली में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए।
उसके तहत आइस स्केटिंग रिंक व अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य पर पैसा खर्च किया जाएगा, ताकि सैलानियों और पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा सके। एडीबी के तहत होने वाले इन प्रोजेक्ट्स में सबसे पहले सिर्फ मनाली क्षेत्र के प्रोजेक्ट्स को अनुमति दी गई है। अढ़ाई सौ करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट की राशि पर्यटन पर खर्च की जाएगी। मनाली सहित जिला लाहुल-स्पीति में भी विकास के कार्य होंगे। पिछले कुछ सालों से मनाली में सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है,