Himachal Pradesh

ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि व पशुपालन मंत्री होंगे मुख्य अतिथि,

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

समारोह आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी – उपायुक्त

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें प्रदेश के कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर  पुलिस, होमगार्ड  के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों से एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियां भव्य परेड में शामिल होंगी। 

समारोह को मनोरंजक व आकर्षक बनाने के लिए  विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त ने चंबा शहर व आसपास के लोगों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि वे 26 जनवरी को  जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएं व इसका आनंद उठाएं।