BharmourHimachal Pradesh

भरमौर में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह

Spread the love

एडीएम ने हेलीपैड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे भरमौर, 26 जनवरी
उपमंडल स्तरीय 76वां गणतंत्र दिवस समारोह

भरमौर के हेलीपैड में बडे़ हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हमारे संविधान के लागू होने का स्मरण है, इसी दिन भारत को एक संप्रभु , समाजवादी,धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य का दर्जा मिला तथा हमारे पूर्वजो ने एक ऐसे राज्य की कल्पना की थी जहाँ न्याय समानता और भाईचारा कायम रहे।
उन्होंने कहा कि नागरिकों की जिम्मेदारी और योगदान से ही देश नई बुलंदियों को छू सकता है।
एडीएम ने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि वे देशहित को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारी भावना और जिम्मेदारी है। इसे शब्दों में सीमित न करें बल्कि इसे अपने जीवन का हिस्सा भी बनाएं।
स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जो सपना उन्होंने इस देश के लिए देखा था, उसे साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी नागरिकों से मिलकर देश को एक उज्जवल और बेहतर भविष्य की ओर ले जाने का आह्वान किया।
कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि आज हमें देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरुषों को भी नमन करना चाहिए।
कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिको को भी सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचरियों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया ।
समारोह में भरमौर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व पुलिस जवानों ने भाषण, देशभक्ति गीत व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया।
इस मौके पर तहसीलदार भरमौर तेजराम, वन मंडल अधिकारी नवनाथ माने , सहायक निदेशक पशुपालन विभाग राकेश भंगालिया , नाएव तहसीलदार अनिल कुमार , एसएमएस कृषि जितेंन्द्र वर्धन, उद्यान अशीष शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी विकास पुखरेटिया, भूतपूर्वक सैनिक छज्जू राम ,हिम्पत राम , आईटीआई
प्रशिक्षक संगम बलोरियां ,पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारीगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी , महिला मंडल और स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।