Himachal Pradesh

पार्सल के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी, परवाणू में रह रहे करसोग निवासी को शातिरों ने बनाया शिकार

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

परवाणू में रह रहे करसोग निवासी एक व्यक्ति से 7.50 लाख की ठगी होने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने केरल निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। इस मामले मे और आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। जानकारी के अनुसार धर्मदास निवासी करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह सेक्टर-5 परवाणू जिला सोलन में किराये के मकान में रहते है। दो नवंबर, 2024 को इन्हें इनके मोबाइल फोन पर किसी अनजान व्यक्ति ने फोन करके बताया कि इनका पार्सल आया है, जिसमें कुछ अवैध सामग्री है। फोन करने वाले ने इन्हें उक्त पार्सल में इनके नाम से आई अवैध सामग्री के एवज में जेल में भेजने की धमकी दी। साथ ही इससे बचने के लिए जुर्माना भरने को भी कहा।
उपरोक्त धमकी भरे फोन से वह डर गए व इस अन्जान व्यक्ति के कहने पर इन्होंने उसे अपने बैंक की पासबुक की फोटो भेज दी। इनके मोबाइल पर आए ओटीपी को भी इस अनजान व्यक्ति से साझा कर दिया, जिसके उपरांत इनके खाता से करीब 7.50 लाख रुपए कट गए। शिकायत मिलने के उपरांत उपरोक्त केस पुलिस थाना परवाणू में पजीकृत किया गया। केरल राज्य में जाकर साईबर ठगी की इस वारदात में संलिप्त एक आरोपी मानिकट्टन पुत्र वासु निवासी कोज़्हीकोड़े, केरला उम्र 51 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से शिकायतकर्ता से ठगी गई उक्त राशी में से 50 हजार बरामद कर लिए है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि परवाणू थाना में अभी तक डिजिटल अरेस्ट के दो मामले दर्ज हुए थे, जिन दोनों मामलों को सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।