Himachal Pradesh

ग्रीन स्कूल ऑडिट प्रोग्राम में 17 विद्यालयों का चयन, ये स्कूल सिलेक्ट

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में स्कूलों के ईको क्लब इंचार्ज पाएंगे सम्मान
हिमाचल प्रदेश के 17 स्कूलों का चयन ग्रीन स्कूल ऑडिट प्रोग्राम में हुआ है। विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यह प्रमाणपत्र स्कूलों को जारी किया गया है। इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में ग्रीन स्कूल प्रोग्राम पुरस्कार समारोह में मंगलवार को चयनित स्कूलों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करेगा। बता दें कि ग्रीन स्कूल ऑडिट प्रोग्राम के लिए प्रदेश भर से 1322 स्कूलों ने अपना-अपना पंजीकरण करवाया था। ग्रीन स्कूल ऑडिट प्रस्तुत करने में विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश के 17 स्कूलों का चयन ग्रीन श्रेणी में किया है। इसमें सोलन और शिमला जिला से छह-छह स्कूल, हमीरपुर से दो, चंबा, बिलासपुर और सिरमौर से एक-एक स्कूल का चयन ग्रीन श्रेणी में हुआ है। विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र चार फरवरी को इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में ग्रीन स्कूल प्रोग्राम पुरस्कार समारोह का आयोजन करने जा रहा है। समारोह में ईको क्लब इंचार्ज को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा।
ग्रीन श्रेणी चयन के लिए स्कूलों के पर्यावरण संरक्षण थीम पर प्रोजेक्टों को बेहतर काम करने के आधार पर ओरेंज, यलो और ग्रीन प्रमाणपत्र दिए जाते हैं, ताकि पर्यावरण संरक्षण पर स्कूलों में छात्रों को अधिक से अधिक जागरूक एवं सक्षम बनाया जा सके। अगर हमीरपुर जिला की बात करें, तो हमीरपुर के 159 ईको क्लब स्कूलों ने ग्रीन स्कूल ऑडिट प्रोग्राम में पंजीकरण किया था, जिसमें से 16 स्कूलों के ईको क्लब इंचार्ज ने अपने-अपने स्कूल के प्रोजेक्ट जीएसपी वेबसाइट पर अपलोड किए थे।