Himachal PradeshSolan

मटर ने मालामाल की सोलन मंडी समिति, इस सीजन 18 करोड़ से ज्यादा का कारोबार, किसान भी गदगद

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

इस सीजन 18 करोड़ से ज्यादा का कारोबार, सही दाम मिलने पर किसान भी गदगद
मंडी समिति सोलन को मटर ने इस बार मालामाल कर दिया है। इस सीजन में अभी तक मटर का करीब साढ़े 18 करोड़ का कारोबार हुआ है, जिसमें अकेले सोलन मंडी में 18 करोड़, वाकनाघाट मंडी में 31 लाख और धर्मपुर मंडी में करीब डेढ़ लाख का मटर बिका है। मटर के इस कारोबार से जहां मंडी समिति को आमदनी हुई है, वहीं किसानों को भी अपनी उपज के बेहतर दाम मिल पाए हैं। गौर रहे कि मटर न केवल सोलन जिला, बल्कि शिमला व सिरमौर जिला के कुछ भागों के किसानों के लिए नगदी फसल है। किसान मटर की खेती कर उम्मीद लगाते हैं कि उनकी फसल के उन्हें अच्छे दाम मिलेंगे। इस वर्ष किसानों की उम्मीद पूरी हुई है और प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न स्थानों से लगातार आई डिमांड के बाद किसानों को अपने उत्पाद के बेहतर दाम मिल पाए हैं। इस बार सोलन मंडी में ही किसानों को मटर के 40-45 रुपए के दाम मिले हैं।
सोलन जिला के देवठी, कंडाघाट, बसाल सहित शिमला जिला से आए अच्छी गुणवत्ता वाले इस मटर को लेकर आ रही डिमांड के चलते मंडी समिति सोलन को भी लाभ मिला है। जानकारी के अनुसार इस सीजन में अभी तक सोलन सब्जी मंडी में करीब 46 हजार क्विंटल मटर बिका है और करीब 18 करोड़ का कारोबार हुआ है। इसके अतिरिक्त वाकनाघाट स्थित सब्जी मंडी में करीब 900 क्विंटल मटर से 31 लाख 64 हजार और धर्मपुर सब्जी मंडी में 40 क्विंटल मटर से एक लाख 44 हजार रुपए का कारोबार हुआ है।
मुंबई-गुजरात से आ रही भारी डिमांड
मटर के कारोबार में आई तेजी को इसकी बढ़ती डिमांड से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। वैसे तो सोलन के मटर की डिमांड पूरे देश में ही रहती है, लेकिन इस बार मुंबई व गुजरात से मटर को लेकर खासी डिमांड आ रही है।