Kullu: चिट्टे के खिलाफ ग्रामीणों ने छेड़ी मुहिम, मौहल खड्ड में चार युवाओं को नशा करते पकड़ा
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
जिला मुख्यालय कुल्लू से कुछ दूरी पर सटे कोलीबेहड़ गांव के ग्रामीणों ने चिट्टे के विरूद्ध मुहिम छेड़ी है। इस मुहिम के दौरान युवाओं को चिट्टा जैसे गंभीर नशे का सेवन करते हुए पकड़ा गया। पिछले चार-पांच दिनों से ग्रामीणों ने मुहिम तेज कर दी है। इन दिनों में ग्रामीणों ने 11 के करीब युवाओं को चिट्टे का सेवन करते हुए पकड़ा। इसके बाद इनके परिजनों को मौके पर बुलाया गया और इन्हें पूरी जानकारी दी। वहीं, इसके बाद सभी युवाओं को उनके परिजनों और कोलीबेहड़ के ग्रामीणों ने नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया।
कोलीबेहड़ निवासी तारा नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि मौहल खड्ड में चार युवाओं को चिट्टा का नशा करते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि अब तक ग्रामीणों ने 11 लोगों को चिट्टे का सेवन करते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कोलीबेहड़ के ग्रामीणों की चिट्टे के विरूद्ध तब तक मुहिम चलेगी जब तक क्षेत्र से चिट्टा खत्म नहीं हुआ।