चार मेडिकल स्टोरों पर छापे, नकली दवा की आंशका के चलते दबिश, दस्तावेजों की जांच
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
नकली दवा की आंशका के चलते चार दुकानों में दबिश, दस्तावेजों की जांच
ड्रग विभाग हमीरपुर की टीम ने नकली दवा बेचने के मामले में लदरौर के एक मेडिकल स्टोर में मंगलवार को छापेमारी की है। मेडिकल स्टोर से छापेमारी के दौरान नकली दवाई का स्टॉक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन दुकान के दस्तावेज व कुछ रिकार्ड अपनी कस्टडी में लिया और मामले में जांच जारी है। इसके अलावा मेडिकल कालेज हमीरपुर की सिविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर और दो-तीन मेडिकल स्टोरों में भी नकली दवा को लेकर दिन भर छापेमारी की गई है, लेकिन इन मेडिकल स्टोरों में नकली दवा का कोई भी प्रमाण नहीं मिला है।
ड्रग विभाग ने सीविल सप्लाई के एरिया मैनेजर के साथ ज्वाइंट इंस्पेक्शन में यह छापेमारी की है। बता दें कि मंडी जिला के सीविल अस्पताल सुंदरनगर में सीविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर से बीते दिनों मिस ब्रांडेड दवा बरामद हुई है। ईटॉप-टीएच फोर टेबल्ट्स जो कि हमीरपुर जिला से सप्लाई हो रही थी।
दवाइयों की दुकान का रिकार्ड खंगाला
ड्रग विभाग हमीरपुर के ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश गौतम ने बताया कि ब्रांडेड दवाई ईटॉप-टीएच फोर टेबल्ट्स के हमीरपुर से सप्लाई होने के विभाग को इनपुट प्राप्त हुए थे। इसके तहत लदरौर के एक मेडिकल स्टोर में नकली दवाइयों का स्टॉक चैक किया गया है, जहां पर दवाइयों का कोई भी स्टॉक बरामद नहीं हुआ है। मेडिकल स्टोर के दस्तावेज व कुछेक रिकार्ड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा मेडिकल कालेज हमीरपुर के सीविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर और एक-दो अन्य मेडिकल स्टोर में भी संबंधित दवाई का स्टॉक व रिकार्ड जांचा गया, जो कि सही पाया गया है।