चिट्टा तस्करी में पांच और गिरफ्तार, उत्तराखंड के तस्कर हर्ष सैणी के बैकवर्ड लिंकेज पर पकड़े आरोपी
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
शिमला पुलिस ने उत्तराखंड के तस्कर हर्ष सैणी के बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांच और तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज खंगाल रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। शिमला पुलिस ने जनवरी माह में ठियोग क्षेत्र के रहीघाट के पास बाइक सवार युवक को 76.050 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद उसने अपनी पहचान हर्ष सैणी उम्र 20 साल, हाउस नंबर 74, गली नंबर दो, मकतुलपुर रुडक़ी हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई थी। पुलिस ने हर्ष सैणी के बैकवर्ड लिंकेज पर काम करते हुए आरोपी हर्ष वर्मा निवासी सहारनपुर और सनी निवासी अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद अब शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के रैकेट में शामिल पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान कार्तिक वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी आयुष भवन नंगल देवी ठियोग, राहुल शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी थूंड डाकघर जनेरघाट जुन्गा ििशमला, संदीप उम्र 32 वर्ष निवासी शापडा चंबी चौपाल जिला शिमला, अंकुश तांता उम्र 35 वर्ष निवासी मिहाना दोची जुब्बल शिमला और पपिल भूषण निवासी निहारी कोटखाई जिला शिमला के रूप में हुई है। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने चिट्टा तस्करों के बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर पकड़े गए पांच आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।