Himachal PradeshUna

ऊना जिला की सीमाएं सील, माइनिंग विवाद में फंसा अमरीश राणा कोर्ट में नहीं हुआ पेश

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

उपमंडल गगरेट के गुगलैहड़ गांव में स्थित स्टोन क्रशर के साथ माइनिंग विवाद को लेकर फंसे अमरीश राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर सोमवार को न्यायालय में आत्म समर्पण करने के दिए गए बयान के बाद जिला पुलिस ने चौकसी बरतते हुए जिले की तमाम सीमाएं सील कर दी, लेकिन अमरीश राणा सोमवार को आत्मसमर्पण के लिए पेश नहीं हुआ। अमरीश राणा ने पहले उपमुख्यमंत्री के विरुद्ध सोशल मीडिया में आग उगली और उसके बाद विधायक राकेश कालिया पर सीधे-सीधे उन्हें फंसाने के लिए अंंगुली उठाई और माइनिंग के पैसे से चुनाव लडऩे जैसे आरोप लगाए गए, उससे अमरीश राणा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर राणा ने न्यायालय में आत्म समर्पण करने का ऐलान किया था। शाम को फिर से वीडियो जारी कर आत्मसमर्पण करने के ऐलान को वापस ले लिया था। अमरीश राणा का फोन स्विच आफ होने से लोकेशन ट्रेस करने में भी दिक्कत आ रही है। एएसपी संजीव भाटिया ने कहा कि मामला जांच के अधीन है और एहितायत के तौर पर ही जिला की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं।