chambaHimachal Pradesh

चंबा चुराह के दो जीनियस मेरिट में

Spread the love

इंद्रजीत सिंह ने 500 में 474 अंक लेकर पाया आठवां स्थान, चरड़ा की पुष्पा ने 472 अंक लेकर झटका दसवां स्थान

आकांक्षी जिला चंबा के दो छात्रों ने शनिवार को प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित बारहवीं कक्षा की मेरिट सूची में सरकारी स्कूल के दो छात्रों ने टाप टेन में उपस्थिति दर्ज करवाई है। मेरिट सूची के टाप टेन में शामिल दोनों छात्र मूल रूप से चुराह हल्के से संबंध रखते हैं। इन दोनों छात्रों ने यह उपलब्धि आट्र्स संकाय में हासिल की है। इन दोनों छात्रों ने गहन लग्न, कठोर परिश्रम व दिन रात पढाई कर मेरिट सूची में जगह पाकर प्रदेश भर में जिला, क्षेत्र, स्कूल व अभिभावकों का नाम चमकाया है। गुरूवार को घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र इंद्रजीत सिंह ने 500 में 474 (94.8) फीसदी अंक हासिल कर मेरिट सूची में आठवां स्थान पाया है।
इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चरडा की छात्रा पुष्पा ने 500 में 472 (94.4) फीसदी अंक हासिल कर मेरिट सूची में दसवां स्थान पाया है। इन दोनों बच्चों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अभिभावकों के साथ स्कूल शिक्षकों को दिया है। साथ ही स्कूल प्रबंधनों की ओर से मेधावी छात्रों की पीठ थपथपाने के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है। बहरहाल, बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में चंबा जिला के सरकारी स्कूलों की एक छात्र व एक छात्रा ने मेरिट सूची के टाप टेन की सूची में स्थान हासिल कर अपने सपनों के पंखों को उडान दी है।