Himachal PradeshShimla

शिमला में किसी दूसरे की जगह परीक्षा देने का आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जूनियर असिस्टेंट एग्जाम का मामला, आरोपी हरियाणा का
भराड़ी परीक्षा केंद्र में हस्ताक्षर में गड़बड़ पाए जाने पर हुआ खुलासा
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की कार्यवाही

शिमला के भराड़ी में एक स्कल में बनाए परीक्षा केंद्र में जूनियर असिस्टेंट (सचिवालय) परीक्षा में हरियाणा के एक युवक को दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी की पहचान संदीप कुमार (23) पुत्र काली राम निवासी जींद, हरियाणा के रूप में हुई है। मामले की शिकायत परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने सदर पुलिस थाना शिमला में दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना शिमला में परीक्षा केंद्र अधीक्षक नीतीश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को एक अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर में गड़बड़ी नजर आई। इस पर जब उस युवक से पूछताछ की गई, तो वह घबरा गया और उसके बयान मेल नहीं खा रहे थे। जांच करने के बाद खुलासा हुआ कि वह युवक असली अभ्यर्थी नहीं, बल्कि उसकी जगह बैठा एक फर्जी परीक्षार्थी था। जंाच में पाया गया कि आरोपी संदीप कुमार परीक्षा केंद्र भराड़ी में अजय कुमार नाम के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था। संदीप ने जानबूझकर किसी और की जगह परीक्षा में शामिल होकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की।
उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 319(2) के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को किसी अन्य की पहचान अपनाकर जानबूझकर धोखाधड़ी करने में शामिल पाया गया है।