जेएनवी नकल प्रकरण के आरोपी पुलिस रिमांड पर, मास्टर माइंड की तलाश, अब तक 40 गिरफ्तारियां
जवाहर नवोदय भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़े गए 40 आरोपियों को एक से चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सोमवार को पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सदर थाना के सात आरोपियों को एक दिन छोटा शिमला थाना के आरोपिओं को दो दिन, न्यू शिमला थाना के आरोपियों को तीन दिन और ढली थाना के आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। आरोपियों के पास से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फोरेंसिक लैब के लिए भेज दिया है।
नकल करवाने का यह नेटवर्क हरियाणा से चल रहा था। पुलिस इस नेटवर्क चलाने वाले मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि रविवार को आयोजित नवोदय विद्यालय समिति की लैब सहायक भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ था। परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों पर नकल और तकनीकी उपकरणों के जरिए धोखाधड़ी की कोशिशें सामने आई थी।