InternationalNational

बड़े हमले की तैयारी में लगा है चीन, अमरीका ने भारत को किया सावधान

Spread the love

सिंगापुर में सिक्योरिटी फोरम के दौरान पेंटागन चीफ ने भारत को भी किया सावधान

एशियाई देशों से रक्षा बजट बढ़ाने की अपील
कहा, ताइवान पर कब्जा जमाने को लगातार रिहर्सल कर रहा ड्रैगन

अमरीका के पेंटागन चीफ ने चीन को लेकर बड़ी वॉर्निंग दी है। उन्होंने कहा है कि चीन एशिया में अपना प्रभुत्व जमाने के लिए बड़े सैन्य हमले की तैयारी कर रहा है। सिंगापुर में वार्षिक सिक्योरिटी फोरम के दौरान पेंटागन चीफ पीट हेगसेथ ने कहा कि चीन से खतरा वास्तविक है। यह कभी भी सामने आ सकता है। हेगसेथ ने कहा कि चीन पूरी दुनिया को ही अपने नियंत्रण में लेना चाहता है। चीन हर दिन युद्ध की तैयारी कर रहा है। उसका पहला निशाना ताइवान हो सकता है। उन्होंने भारत समेत एशिया के देशों से कहा है कि उन्हें चीन से मुकाबला करने के लिए अपना रक्षा बजट बढ़ाना होगा और सेनाओं को आधुनिक उपकरणों के साथ तैयार रखना होगा। अमरीका ने कहा कि जापान, फिलिपींस और भारत के साथ सैन्य साझेदारी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चीन को रोकने के लिए भारत के साथ भी रक्षा सहयोग बढ़ाना जरूरी है।

हेगसेथ ने कहा कि सत्ता में आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से टैरिफ वॉर छेड़ दिया और एआई टेक्नोलॉजी तक उसकी पहुंच को सीमित करने का प्रयास किया है। दूसरी तरफ फिलिपींस जैसे देशों के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाया गया है। हेगसेथ ने कहा कि चीन ताइवान पर कब्जा करने के लिए अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। वह लगातार रिहर्सल में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि चीन जिस तरह से साइबर अटैक करता है और अपने पड़ोसियों को परेशान करता है, यह एक वॉर्निंग है। उधर, सिंगापुर में चीन के संभावित खतरे को बता रहे थे तो दूसरी तरफ चीन की नेवी और एयरफोर्स फिलिपींस के साथ विवादित इलाके के पास युद्धाभ्यास करने में लगी रही। बीजिंग ने इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपने किसी प्रतिनिधि को नहीं भेजा था।