Himachal Pradesh

जयराम बोले, अब मरीजों से भी फीस लेगी सुखु सरकार

Spread the love

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में फीस संबंधी आदेश पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज
बिलासपुर दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सुक्खू सरकार ने शुल्क लगाने में सारी हदें पार कर दी हैं। प्रदेश में ऐसा कुछ नहीं बचा है, जिस पर सुक्खू सरकार ने टैक्स न लगा दिया हो। टॉयलेट टैक्स से शुरू हुआ शुल्क की सरकार का यह सफर अब अस्पताल में भर्ती मरीज के टॉयलेट, वॉशरूम के टैक्स तक पहुंच चुका है।अब मिटी पर टेक्स लगाना बाकी है सुक्खू सरकार ने आपात स्थिति में असहाय हालत में इलाज करवाने के लिए अस्पताल पहुंचने पर हर बीमार व्यक्ति से पैसा वसूलने के आदेश दिए हैं। यह आदेश भी सरकार के बाकी आदेशों की तरह जनविरोधी और अमानवीय हैं। मनुष्य अस्पताल केवल परेशानी में ही आता है और जब वह पैसा नहीं दे पाने की स्थिति में नहीं होता है, तो उसकी परेशानी और बढ़ जाती है।
सरकार को इसे वापस लेना होगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा पूरे देश को फ्री ड्रग पॉलिसी के तहत नि:शुल्क उपचार और फ्री डायग्नोस्टिक इनिशिएटिव सर्विसेज के तहत नि:शुल्क जांच की सुविधा दी गई है। यह दु:खद है कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार हिमाचल के लोगों का यह मौलिक अधिकार छीन रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह आदेश हास्यास्पद है। पूर्व भाजपा सरकार ने हिमाचल में लोगों के लिए विशेष सुविधा शुरू की थी, जिसके तहत 135 जांच और लगभग 650 दवाएं नि:शुल्क मिलती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार इसे बंद कर रही है।
पूर्व सीएम बोले, सरकार का ध्यान सिर्फ शुल्क लगाने में
जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार शुल्क लगाने में यकीन रखती है, सुविधाएं देने में नहीं।