chambaHimachal Pradesh

चमेरा डैम में युवक की लाश मिली

Spread the love

चम्बा 29 मई को रावी में लगाई थी छलांग, दस दिन से जारी थी कठुआ चूड़ी के युवक की तलाश
चमेरा-एक के जलाशय से शनिवार दोपहर बाद पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान भुवनेश्वर वासी गांव कठुआ चूड़ी तौर पर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज शव गृह में रखवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर के ओल्ड शीतला पुल से 29 मई को भुवनेश्वर ने रावी नदी में छलांग लगा दी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता व्यक्ति रावी नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया था। पुलिस ओर परिजन पिछले दस दिनों से भुवनेश्वर की रावी नदी में तलाश कर रहे थे। शनिवार दोपहर बाद लोगों ने चमेरा-एक के जलाशय में एक शव तैरता देखा।
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से शव को जलाशय से बाहर निकाला। इसी बीच लापता भुवनेश्वर के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की पहचान लापता भुवनेश्वर के तौर पर की। इस तरह कई दिनों से तलाश जारी थी। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने इस बाबत बताया कि रावी नदी में छलांग लगाने के बाद से लापता भुवनेश्वर का चमेरा. एक के जलाशय से शव बरामद होने की पुष्टि की है। शव का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।
कठुआ का लापता युवक किया परिजनों के हवाले
चंबा। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला की बसोहली तहसील के द्रम्मण गांव के पिछले आठ दिनों से कार सहित लापता चल रहे युवक को पुलिस ने तलाश कर सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों ने युवक को सुरक्षित तलाशने के लिए पुलिस का आभार जताया है। जानकारी के अनुसार बसोहली के द्रम्मण गांव महेश चंद ने अपने बेटे केवल सिंह की गुमशुदगी की रपट पुलिस में दर्ज की गई थी।