परियोजनाओं में बढऩे लगा उत्पादन, 15 जून से बैंकिंग बिजली वापस करेगा हिमाचल
जुलाई-अगस्त में वापस होगी पूरी बिजली
प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड 15 जून के बाद पड़ोसी राज्य पंजाब को बैंकिंग प्रणाली से ली गई बिजली वापस लौटाना शुरू कर देगा। सर्दियों के दिनों में हिमाचल प्रदेश ने पंजाब राज्य से हर साल की तरह इस बार भी बैंकिंग व्यवस्था के तहत बिजली ली थी ऐसे में अब गर्मियों के सीजन में इस बिजली को वापस लौटाया जाता है। इस साल 15 जून से बैंकिंग प्रणाली के तहत बिजली वापसी की शुरुआत की जाएगी और अगस्त महीने तक पंजाब से ली गई बिजली को पूरी तरह से वापस करने के साथ अतिरिक्त बिजली भी उसे दी जाएगी। यह अतिरिक्त बिजली आगामी सर्दियों के दिनों में फिर कॉन्ट्रा बैंकिंग प्रणाली के तहत वापस ली जाती है। प्रदेश की बिजली परियोजनाओं में उत्पादन तेजी के साथ बढऩे लगा है।
नदियों में पानी पर्याप्त है और बिजली परियोजनाओं के लिए उत्पादन में फिलहाल अभी किसी तरह की कमी नहीं रही है। लगातार ऊर्जा उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जो अगले कुछ दिनों में और अधिक बढ़ जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि 15 जून तक जिस तरह का मौसम अब प्रदेश में रहने वाला है उससे सभी बिजली परियोजनाएं 100 फीसदी उत्पादन करना शुरू कर देंगी। प्रदेश को वर्तमान में रोजाना 270 लाख यूनिट बिजली की जरूरत रहती है। हिमाचल के पास वर्तमान में रोजाना 390 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली उपलब्ध हो रही है। यही वजह है कि पंजाब और छत्तीसगढ़ को बिजली बेची भी जा रही है कुछ दिन पहले तक इन दोनों राज्यों को 30-30 लाख यूनिट बिजली बेची जा रही थी जिसे अब बढ़ाकर 100 लाख यूनिट कर दिया है।
1700 करोड़ रुपए से अधिक बिजली सरकार के हिस्से में
बता दें कि राज्य सरकार के हिस्से की जो बिजली मिलती है उसमें भी सरकार को इस बार मुनाफा हुआ है