Himachal Pradesh

सीबीआई जांच में गति, ऊर्जा निगम से कब्जे में लिया रिकार्ड

Spread the love

विमल नेगी मौत प्रकरण में तीन अधिकारियों के फोन नंबर ईमेल, बैंक अकाउंट लिए
चीफ इंजीनियर विमल नेगी केस में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने जांच को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन से काफी रिकार्ड ले लिया है। जांच एजेंसी ने ऊर्जा निगम के उन तीनों अधिकारियों से संबंधित रिकार्ड भी लिया है। पहले ऊर्जा निगम के पूर्व एमडी और डायरेक्टर का रिकार्ड लिया गया और फिर डायरेक्टर फाइनांस का। जांच एजेंसी ने इन अधिकारियों के बैंक खातों, ई-मेल आईडी और फोन नंबर से संबंधित जानकारी ली है। एजेंसी ने ऊर्जा निगम से इनकी एसीआर भी मांगी थी, लेकिन यह कार्मिक विभाग में होने के कारण नहीं दी जा सकी। एजेंसी अब इन अधिकारियों से पूछताछ भी कर सकती है। इससे पहले सीबीआई ने विमल नेगी की पीए रही महिला कर्मचारी से दो बार पूछताछ कर ली है।
सीबीआई ने पावर कारपोरेशन से प्रोजेक्ट्स का रिकार्ड लिया है। इससे पहले सीबीआई ने शिमला पुलिस की एसआईटी से रिकार्ड लिया था। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम शिमला पुलिस से लिए रिकार्ड को खांगाल रही है। विमल नेगी मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई के दो और अधिकारी शिमला पहुंचे हैं।