भरमौर अंचल समिति प्रशिक्षण वर्ग का सफल आयोजन – 60 सदस्यों ने लिया भाग
आज दिनांक 19 जून 2025 को एकल अभियान के तहत भाग चंबा अंचल भरमौर में अंचल समिति प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया जिसमें अंचल भरमौर के 8 सांचों से आए 60 समिति के सदस्यों ने प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में अर्चना जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की,
साथ ही अंचल की समिति से अंचल अध्यक्ष रेखा, उपाध्यक्ष अनिल , व सचिव सुभाष जी भी इस कार्यक्रम में उपस्तिथि रहे।
इस वर्ग में प्रशिक्षण टोली के रूप में केंद्र से मुख्य रूप से राज जी व अजय राणा , भाग अभियान प्रमुख हेम राज जी ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम के आयोजक के रूप में अंचल अभियान प्रमुख राकेश से भी उपस्थित रहे।