कांगड़ा में बनवाया था जाली आर्मी कार्ड, प्रिटिंग प्रेस दस्तावेज सीज, मालिक से पूछताछ करेगी पुलिस
धर्मशाला के खनियारा गांव में खुद को सैन्य कर्नल बताकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में बड़े खुलासे हो रहे हैं। पालमपुर उपमंडल के पंचरुखी का मुख्य आरोपी रमेश डोगरा पहले भी विभिन्न मामलों में संलिप्त रह चुका है। पहले भी आर्मी में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी कर चुका है, और इस संदर्भ में मामले भी दर्ज हुए हैं। पुलिस ने कांगड़ा में उक्त आरोपी का फर्जी आर्मी कार्ड बनाने वाली प्रिंटिंग प्रेस के कई दस्तावेजों, उपकरणों व सामान को सीज कर दिया है। साथ ही प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। उक्त मामले में पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान अन्य किसी फ्रॉड कार्ड मिलने की बात सामने नहीं आई है।
मुख्य आरोपी रमेश डोगरा के साथ उनके कनेक्शन को भी देखा जा रहा है। गौरतलब है कि आरोपी पंचरुखी निवासी रमेश डोगरा ने धर्मशाला के खनियारा सहित अन्य कई युवाओं को अपने झांसे में लिया और लाखों रुपए की ठगी की, लेकिन जब लोगों को उसकी असलियत पता चली, तो उन्होंने उसे खुद पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। कांगड़ा पुलिस विभाग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि आरोपी इस मामले के अलावा भी अन्य कई मामलों में संलिप्त रहा है, जिसमें विभिन्न थानों में केस भी दर्ज हैं, और सजा भी काट चुका है। जाली आर्मी कार्ड व दस्तावेज बनाने वाली प्रिंटिग प्रेस के महत्वपूर्ण दस्तावेज, उपकरण व सामान सीज किया गया है। प्रेस के मालिकों व कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।