BharmourHimachal Pradesh

भरमौर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

आयुष विभाग के सौजन्य से आयोजित शिविर में स्कूली छात्रों व स्थानीय लोगों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”

विनोद ठाकुर TribalTodaytv


आयुष विभाग के तत्वावधान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चौरासी मंदिर परिसर, भरमौर में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” निर्धारित की गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए आयोजन को व्यापक जन-भागीदारी के साथ सम्पन्न किया गया।
शिविर में स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज तथा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके पश्चात योगाभ्यास सत्र का शुभारंभ हुआ।
आयुष विभाग से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट राजेंद्र, बलवान व अनिल द्वारा योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया और उपस्थित जनसमूह को योग करवाया गया। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपनी आम दिनचर्या में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी दिन भर की व्यस्तताओं के बावजूद हमें अपने शरीर के लिए कुछ समय जरूर निकालना चाहिए। तभी हम स्वस्थ रह सकेंगे और अपने परिवार, समाज तथा देश के लिए भरपूर योगदान देने में सक्षम होंगे।
इस दौरान एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा
ने भी कहा कि योग और प्राणायाम भारत की अद्भुत धरोहर है, यह हमें न सिर्फ शारीरिक रूप से ही स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक और अध्यात्मिक रूप से संतुलित रखता है तथा शक्ति प्रदान करता है। बच्चे और युवा इसे अपनाकर नशे व कई अन्य बुराइयों से दूर रह सकते हैं। इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को नियमित योग करने हेतु संकल्प भी दिलाया गया , साथ ही हरित योगा अभियान के तहत चौरासी मंदिर प्रांगण में अश्वगंधा, सुगंधवाला और पाषाण भेद के पौधे भी रोपित किए गए।

इस अवसर पर तहसीलदार भरमौर तेजराम, उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराधा शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखविंदर सिंह, डॉ. आदित्य शर्मा, डॉ. सीमा कुमारी, तहसील कल्याण अधिकारी, विकास पखरेटिया, जिला परिषद सदस्य अनिल ढकोग एवं ग्राम पंचायत भरमौर प्रधान अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगो व स्कूली छात्र- छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।