Himachal PradeshKangra

कांगड़ा एयरपोर्ट फंडिंग पर सरकार को सौंपी रिपोर्ट

Spread the love

हुडको का फंडिंग फॉर्मेट देखने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना गए थे मुख्य सचिव सक्सेना
कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट विस्तार के नए फंडिंग फार्मूले पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। राज्य सरकार भारत सरकार की हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन यानी हुडको के फंडिंग फॉर्मेट पर विचार कर रही है। हुडको ने कांगड़ा एयरपोर्ट में निवेश की इच्छा जताई थी। इस एजेंसी ने इससे पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई परियोजनाओं को फंड किया हुआ है। इसी फॉर्मेट को स्टडी करने के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना इन दोनों राज्यों की राजधानियों के दौरे पर गए थे। इन राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ भी उन्होंने बात की है। हुडको ने कांगड़ा एयरपोर्ट की फंडिंग के लिए राज्य सरकार से सिर्फ गारंटी पत्र मांगा था। इस गारंटी पत्र से क्या राज्य सरकार की वार्षिक लोन लिमिट जुड़ेगी? इस संभावना को राज्य सरकार पहले देख रही है। केंद्र सरकार ने राज्य की लोन लिमिट पहले ही तय कर रखी है। दूसरा तरीका किसी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के नाम पर इस निवेश को लाने का है। मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर अब वित्त विभाग राज्य सरकार को यह मामला भेजेगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री के स्तर पर निर्णय लिया जाना है। गगल एयरपोर्ट के विस्तार का प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सुक्खू की प्राथमिकता का है, इसलिए हर संभावना पर विचार किया जा रहा है। राज्य सरकार हुडको की तरफ इसलिए आकर्षित हुई है, क्योंकि कांग्रेस शासित तेलंगाना में हुडको ने 12,677 करोड़ के 12 प्रोजेक्ट लोन के जरिए मंजूर किए हुए हैं।