Bharmour

परीक्षा देने जाने वाले बच्चों की राह से गुजरे तीन भालू अभिभावकों चिन्तित

Spread the love
परीक्षा देने जाने वाले बच्चों की राह से गुजरे तीन भालू अभिभावकों चिन्तित जिला चम्बा की ग्राम पंचायत राजेरा में भालुओं की चहलकदमी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है तीन भालूओं का दल उन्ही क्षेत्रों में चहलकदमी कर रहा हैं जहां से स्कूली बच्चे परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों तक जा रहे है ऐसे में बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिन्तित है उधर भालूओं के दल की वीडियो शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद वन विभाग भी इस क्षेत्र पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं।