परीक्षा देने जाने वाले बच्चों की राह से गुजरे तीन भालू अभिभावकों चिन्तित
परीक्षा देने जाने वाले बच्चों की राह से गुजरे तीन भालू अभिभावकों चिन्तित
जिला चम्बा की ग्राम पंचायत राजेरा में भालुओं की चहलकदमी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है तीन भालूओं का दल उन्ही क्षेत्रों में चहलकदमी कर रहा हैं जहां से स्कूली बच्चे परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों तक जा रहे है ऐसे में बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिन्तित है उधर भालूओं के दल की वीडियो शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद वन विभाग भी इस क्षेत्र पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं।