होली खडामुख सड़क मार्ग डल्ली के पास भूस्खलन के चलते बन्द…..

ट्राईबल टुडे भरमौर
होली खडामुख सड़क मार्ग शुक्रवार दोपहर बाद भूस्खलन के चलते सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द पड़ गया कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की बैराज साइट के पास भूस्खलन हुआ जिसके चलते सड़क मार्ग बन्द पड़ गया सड़क मार्ग बन्द होने के कारण एक और जहां होली से बाहर जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए है वहीं दूसरी और परियोजना में कार्यरत वाहनों के पहिए भी थम गए बहरहाल लोक निर्माण विभाग सड़क मार्ग खोलने में जुट गया है और उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय बाद सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।