BharmourTribal

होली खडामुख सड़क मार्ग डल्ली के पास भूस्खलन के चलते बन्द…..

Spread the love

ट्राईबल टुडे भरमौर
होली खडामुख सड़क मार्ग शुक्रवार दोपहर बाद भूस्खलन के चलते सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द पड़ गया कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की बैराज साइट के पास भूस्खलन हुआ जिसके चलते सड़क मार्ग बन्द पड़ गया सड़क मार्ग बन्द होने के कारण एक और जहां होली से बाहर जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए है वहीं दूसरी और परियोजना में कार्यरत वाहनों के पहिए भी थम गए बहरहाल लोक निर्माण विभाग सड़क मार्ग खोलने में जुट गया है और उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय बाद सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।