BharmourHimachal PradeshTribal

चौरासी व्यापार मंडल भरमौर द्वारा मुख्य बाजार भरमौर की विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर एस डी एम भरमौर को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे भरमौर ,

चौरासी व्यापार मंडल भरमौर द्वारा  सोमवार को भरमौर बाजार की विभिन्न  समस्याओं के मद्देनजर एस डी एम भरमौर कुलवीर सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा व मणिमहेश यात्रा से पहले इन समस्याओं पर कार्रवाई अमल में लाने की बात कही

उन्होंने बताया की पर्यटन सीजन शुरू होते ही भरमौर उपमंडल में व्यापारियों को अनेको समस्याओं से जूझना पड रहा है, अतः इन समस्याओं को समय रहते निपटा लिया जाए तो मणिमहेश यात्रा के सफल आयोजन में एक बहुत बडी उपलब्धि होगी,

व्यापारियों की प्रमुख समस्याएं,
1, भरमौर पुराना बस अड्डा शौचालयों की खस्ता हालत की दशा सुधारने,
2, भरमौर में पार्किंग व्यवस्था के लिए
यलो लाईनों का होना जरूरी व दुकानों के आगे गाडियों के पार्क न करने बारे उचित कदम उठाने ज़रुरी,
3,ओन लाईन डिलीवरी जो की चौरासी परिसर में जंहा चाहते हैं दूकान लगा लेते हैं इस पर कार्रवाई अमल में लाना जरूरी,
4,बाहर के बाहन व फेरी बालों को व्यापार मंडल की अनुमति के बिना व पुलिस थाना में एंट्री के बिना बाजार में आने पर प्रतिबंध होना जरूरी,
5, सीवरेज चैंबर लीकेज व , बाजारों के इर्द-गिर्द सडक मार्गो की खस्ताहाल व सफाई व्यवस्था सुदृढ की जाए,
5, पट्टी कूडा डंपिंग साईट की दिवार टूटने पर कूडा नाले में बह रहा है, इस पर कार्रवाई अमल में लाना जरूरी,
6, भरमौर बाजार के लिए मीट मार्किट की अलग व्यवस्था करना जरूरी,
7, चौरासी ऐतिहासिक मंदिरों की उचित सफाई व्यवस्था करना जरूरी,
8, मुख्य बाजार में बाहनो के ओबर स्पीड बारे,व बाजार में प्रवेश समय सारणी अनुसार होना जरूरी,
9,साडा कांप्लैक्स भरमौर मेन बाजार मार्ग पर ग्रिल टूट चुकी है व हादसे का अंदेशा,
10, सैल्फी पांइट भरमौर को दुरूस्त करने बहुत जरूरी,
11, मणिमहेश यात्रा के दौरान दंदवा से पट्टी तक लंगर न लगाने का आग्रह,
12, मणिमहेश यात्रा के दौरान हाई मास्क लाईट पट्टी बस स्टैंड पर चलाई जाए,
उन्होंने एस डी एम भरमौर से विनम्र निवेदन किया की इन समस्याओं को समय रहते निपटा लिया जाए, ताकि आगामी मणिमहेश यात्रा में देश -विदेश के श्रद्धालुओं व पर्यटको को किसी भी परेशानियों का सामना न करना पडे,
इस मौके पर चौकसी व्यापार मंडल भरमौर कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य जैसी राम ठाकुर,टेक चंद ठाकुर, व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा, महासचिव महिंद्र पटियाल, व्यापार मंडल भरमौर के वरिष्ठ उप प्रधान कालु शर्मा, प्रैस सचिव प्यार शर्मा, सदस्य अभिलाष पटियाल मौजूद रहे,