जनसेवा नहीं, धनसेवा के लिए राजनीति कर रहे राणा
संवाददाता संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे,
हमीरपुर में बरसे सुक्खू; मेरी कुर्सी को कोई खतरा नहीं, यह लड़ाई जनता की
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां जोल पलाही, खैरी गोशाला, कक्कड़, ऊटपुर, ऊहल, पटनौण व सराकड़ नुक्कड़ सभाओं के दौरान उन्होंने यहां के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा पर जुबानी हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजेंद्र राणा जनसेवा नहीं, धनसेवा के लिए राजनीति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन रंजीत राणा व लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा के लिए वोट की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा में आठ करोड़ रुपए सुजानपुर क्षेत्र को दिए।
100 करोड़ रुपए ग्रामीण सडक़ों के लिए दिया है। बिकाऊ विधायक अपने क्रशर व होटल की बात करते रहे, लेकिन सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के खेतों में कंटीली तार लगाने का मुद्दा कभी नहीं उठाया। हमारी सरकार 50 करोड़ रुपए से लोगों की खेती को बचाने के लिए कंटीली तार लगाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिकाऊ विधायक से जनता यह पूछे कि वह बिकने के बाद एक महीने तक घर और सुजानपुर की जनता से मिलने क्यों नहीं आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिकाऊ विधायक इसलिए दर-दर भटक रहे थे, क्योंकि सरकार गिराने के नाम पर उन्होंने भाजपा से तीसरी कि़स्त लेनी थी। सुजानपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन रंजीत ने न तो क्रशर लगाना है, न भू माफिया बनना है। उन्होंने केवल समस्याओं का हल करवाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी कुर्सी को कोई खतरा नहीं है। यह लड़ाई आपकी है, आपके वोट को बचाने की है।