Himachal Pradesh

स्कूल टाइमिंग बदलने को हरी झंडी

Spread the love

उच्च शिक्षा निदेशक बोले, मौसम विभाग का अलर्ट देख जिला उपनिदेशक ले सकते हैं फैसला

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे— शिमला

हिमाचल में पड़ रही भारी गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान में सिर्फ ऊना जिला में सुबह आठ से एक बजे तक स्कूल चलाने के लिए टाइम बदला हुआ है। लोगों की डिमांड के बाद यह फैसला डीसी ऊना ने लिया था, लेकिन बाकी जिलों में अभी इस तरह का निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि शनिवार को नालागढ़, हमीरपुर और बिलासपुर इत्यादि स्थानों से टाइम बदलने को लेकर मांग निदेशालय तक भी आ रही थी। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए इस बारे में सभी जिलों के उपनिदेशकों को अधिकृत कर दिया गया है। यह फील्ड ऑफिसर को ही पता है कि उनके जिला में तापमान क्या है और मौसम कैसा चल रहा है। उपनिदेशक चाहें, तो अपने स्तर पर भी यह निर्णय ले सकते हैं या फिर संबंधित जिला के उपायुक्त से बात कर भी निर्णय लिया जा सकता है।
उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि ऊना जिला में यह फैसला हो चुका है और बाकी जिले भी मौसम के अनुसार इसी तरह का निर्णय ले सकते हैं। निदेशालय ने टाइमिंग को लेकर भी कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं। यह संबंधित जिला को ही तय करना है। गौरतलब है कि मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश के लगभग नौ जिलों में आगामी सप्ताह तक हीट वेव या लू चलने की संभावना व्यक्त की है। इस बारे में अलर्ट भी जारी किया गया था। 19 मई को प्रदेश के चुनिंदा क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट भी था, लेकिन अभी तक इस तरह की राहत तापमान में भी नहीं मिली है।
25 तक बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी 25 मई तक बारिश की संभावना नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि हीट वेव और बढ़ सकती है। गत शनिवार को राज्य का तापमान 40 डिग्री का पार कर गया था। इसे देखते हुए स्कूल टाइमिंग में बदलाव जरूरी हो गया है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री पार हो गया है।