chambaHimachal Pradesh

मतदान वाले दिन 1 जून  को रहेगा अवकाश

Spread the love

दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों

को मिलेगा सवैतनिक  अवकाश

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे चंबा,

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मतदान वाले दिन 1 जून   (शनिवार) को सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डो, निगमों, शिक्षण संस्थानों तथा  औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अवकाश  रहेगा ।

उन्होंने बताया कि दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों को भी मतदान वाले दिन यानी 1 जून को सवैतनिक  अवकाश  (पैड होलीडे) रहेगा   ताकि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें ।