Tribal

हक के लिए छोड़ा घर वार श्रम कानून हो रहे तार तार,अब तो सुध लो सरकार

Spread the love

हक के लिए छोड़ा घर वार श्रम कानून हो रहे तार तार,अब तो सुध लो सरकार

कुठेड़ हाईड्रो प्रोजेक्ट की खड़ामुख स्थित साईट्स पर वर्कर अपनी मांगों को लेकर 72 घंटों से हड़ताल पर बैठे है। वहीं कंपनी प्रबंधन ने वर्करों से पूरी तरह से किनारा कर लिया है। हालात यह है कि वर्करों का दिन रात का खाना भी हड़ताल स्थल पर पक रहा है और रातें भी जाग कर कट रही है। वर्करों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन अभी तक उन्हें पिछले एक साल से दैनिक हाजिरी कार्ड भी नहीं दे पाया है और बार बार मांग के बाद उन्हें टालमटोल कर रहा है। वर्करों का कहना है कि पांच दिन से हड़ताल पर है, लेकिन उनकी सुनवाई करना कोई नहीं आया है। उनका कहना है कि कंपनी एक साल से वर्करों को झांसा दे रही है, लेकिन उन्हें आज दिन तक यह पता नहीं है कि वह किसके अधीन काम कर रहे है। वहीं ग्राम पंचायत उलांसा के उपप्रधान हेमराज कालरा का कहना है कि वर्कर बारिश में भी हड़ताल पर डटे हुए है। उनका कहना है कि आज दिन तक इनकी सुध लेने कोई नहीं आया। उनका कहना है कि स्थानीय वर्करों को सेफ्टी के नाम पर कोई भी सुविधा नहीं है। जबकि बाहरी राज्यों से आने वालों को हर सुविधा कंपनी दे रही है। उन्होंने कहा कि उलांसा पंचायत पूरी तरह से वर्करों के साथ खड़ी है।