Himachal Pradesh

ईपीएफओ के ‘निधि आपके निकट’ अभियान का शुभारंभ

Spread the love

संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे,

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय शिमला मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में निधि आपके निकट जागरूकता एवं संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इस माह के कार्यक्रम में छूट क्या है, छूट प्रदान करने की प्रक्रिया, छूट रद्द करने की प्रक्रिया, छूट में कोई अन्य महत्त्वपूर्ण विषय, इस अभियान के तहत नियोक्ताओं और श्रमिकों की भविष्य निधि संबंधी शिकायतों/ मामलों का भी मौके पर ही निपटान किया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश के जिलों में कैंप लगाए जानेंगे, जिसमें बिलासपुर में मदन भट्टी मेसर्स सूरज फैब्रिक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र गौलथर बिलासपुर, सिरमौर में राज कुमार मेसर्स ब्राज़ा टायर्स यूनिट रामपुर घाट पांवटा साहिब, ऊना में रफीक मोहम्मद मेसर्स हिंदुस्तान फार्मडायरेक्ट इंग्रीडिएंट्स पोंदोगा, सोलन में दीपक राज शर्मा हैवेल्स, कांगड़ा में शरणजीत कौर एआईएम अकादमी एजुकेशनल सोसायटी बागकुलजान जयसिंहपुर, हमीरपुर में प्रकाश नवानी गौतम कालेज, मंडी में महावीर स्कूल, कुल्लू में रमेश चंद्र मेसर्स गैमन इंजीनियरिंग एंड कांट्रैक्टर, गांव शीला, पोस्ट ऑफिस बरशैनी, लाहौल एवं स्पिति में हिरदेव नेगी आदि के समस्त हितधारक अपनी शिकायतों के निपटान और संगठन की विभिन्न पहलों से अवगत होने हेतु अपने निकटतम स्थान पर जा सकते हैं।