Himachal PradeshKinnaur

JSW फाउंडेशन ने जिला स्वास्थ्य विभाग और अब्युदय एनजीओ के सहयोग से तीन दिवसीय बहु-विशेषता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

Spread the love

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे किन्नौर,

JSW फाउंडेशन ने जिला स्वास्थ्य विभाग और अब्युदय एनजीओ के सहयोग से तीन दिवसीय बहु-विशेषता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर 3 जुलाई 2024 से 6 जुलाई 2024 तक चलेगा।आज, 4 जुलाई 2024 को, कुल 639 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया। इनमें कार्डियोलॉजी के 116, ऑर्थोपेडिक के 103, मेडिसिन के 170, त्वचा रोग के 130, ईएनटी के 118 मरीज शामिल हैं। कुल 1500 पैथोलॉजी टेस्ट, 163 एक्स-रे, 82 अल्ट्रासाउंड, 29 ऑडियोमेट्री और टेम्प्टोमेट्री, 86 ईसीजी, 170 एआई एक्स-रे और 69 फिजियोथेरेपी के मरीजों का परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त, 5 इको टेस्ट भी किए गए।डीसी किन्नौर ने शिविर का उद्घाटन किया और JSW फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है।यह शिविर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा।