भाजपा जनप्रतिनिधि देंगे हरसंभव सहयोग
संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे,
शिमला — नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भारी बारिश से हुए हादसे पर दु:ख जताते हुए लापता लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर हर सहयोग देने की बात कही है। जयराम ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से बात कर हालात का जायजा लिया और आश्वासन दिया है कि भाजपा नेता इसमें हरसंभव सहयोग देंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने राहत और बचाव कार्य के लिए हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया है। एनडीआरएफ की टीमें हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं और राहत तथा बचाव कार्य में जुटी हैं। सरकार खतरनाक जगहों को अतिशीघ्र चिन्हित करवाएं और वहां रह रहे लोगों के लिए उचित प्रबंध करे।