मां नयनादेवी के द्वार 24.75 लाख का चढ़ावा
बारिश में भी कम नहीं हुई मैया के भक्तों की आस्था, शक्तिपीठों में 1.89 लाख श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
प्रदेश के शक्तिपीठों में सबसे अधिक नयना देवी मंदिर में 24.75 लाख का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले में सप्तमी के दिन भारी बारिश के बीच भी मां के भक्तों की आस्था कम नहीं हुई। मां के भवनों में मैया के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के सातवें दिन प्रदेश के शक्तिपीठों में चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बजे्रश्वरी देवी, चामुंडा देवी मंदिर में एक लाख 89 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के छठे दिन प्रदेश के शक्तिपीठों में दिन मां के भक्तों ने मैया के चरणों में 50.91 लाख का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। ऊना जिला के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में छठे दिन 17 लाख 82 हजार 756 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। इसके अलावा कनाडा के पांच डॉलर, यूएसए के दो डॉलर, यूएई दस दीहराम चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि सातवें नवरात्र में 70 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
नयनादेवी मंदिर नवरात्र के छठे दिन श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में 24 लाख 75 हजार 761 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है।
सातवें नवरात्र पर 80 हजार श्रद्धालुओं ने मैया के चरणों में शीश नवाया। नयनादेवी मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि बताया कि मंदिर न्यास को 24 ग्राम 100 मिली सोना और चार किलो 300 ग्राम चांदी का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। ज्वालाजी मंदिर में छह लाख 54 हजार दो रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। मंदिर अधिकार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि 23 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। कांगड़ा स्थित बज्रेश्वरी देवी मंदिर में एक लाख 79 हजार 148 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। सातवें दिन छह हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। मंदिर अधिकारी गिरीराज ठाकुर ने बताया कि चामुंडा देवी मंदिर में दस हजार श्रद्धालुओं ने मैया के चरणों में शीश नवाया।