BharmourHimachal PradeshTribal

एक तो हार्ड एरिया, ऊपर से HRTC की दगाबाजी

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की खटारा बसों में सफर यात्रियों को परेशानी में डाल रहा है। शनिवार को भरमौर से कुगती की तरफ रवाना हुई बस उपमंडल मुख्यालय में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास बीच सडक़ हांफ गई और खड़ी हो गई।

नतीजतन बस में सवार यात्रियों को मजबूरन अन्य वाहनों के जरिए अपने गंतव्य की ओर रुख करना पड़ा। बस के खराब होने से सडक़ पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। बता दें कि इससे पहले भी भरमौर क्षेत्र में निगम की बसें बीच सडक़ हांफ चुकी है। बावजूद इसके निगम अभी तक यात्रियों के लिए बेहतरीन सेवाएं देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।